लोगों को  करते हैं जागरूक लेकिन खुद करते हैं लापरवाही  बोर्ड की बैठक में इतने करोड़ के  प्रस्ताव पर लगी मुहर  लेकिन खूब उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, नहीं था चेहरे पर मास्क,

लोगों को करते हैं जागरूक लेकिन खुद करते हैं लापरवाही

बोर्ड की बैठक में इतने करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहर लेकिन खूब उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, नहीं था चेहरे पर मास्क,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- नगर पंचायत सभागार में रविवार को पंचायत बोर्ड की बैठक हुई जिसमें चेयरमैन अशोक बागी में 33 करोड़ 2780000 से होने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव सभासदों के समक्ष रखा सभी ने सहमति जताते हुए कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का आश्वासन दिया वही चेयरमैन ने कहा कि इस बेसिक महामारी में ज्यादा से ज्यादा कार्य स्वच्छता से संबंधित है निर्माण कार्य के साथ पेयजल तथा बिजली से संबंधित कार्य होंगे बताया कि इस बजट में विभिन्न टैक्सों के नगर पंचायत को ₹45 लाख का फायदा होगा

लाक डाउन के पूर्व हुई बैठक मैं विकास कार्यों के प्रस्ताव को इस वित्तीय वर्ष कब तक प्रस्तावित किया गया इस पर सर्वसम्मति से मुहर लगी चेयरमैन ने कहा कि बीते वित्तीय वर्ष में दिए गए विकास कार्यो के प्रस्ताव पर सभासदों ने चिन्हित किया था उसमें कुछ कार्य हो चुके हैं शेष कार्यों को इसी वजह से कराया जाएगा जित्ती कार्य का खाका तैयार करते हुए 44 लाख 80000 के फायदे का बजट बताया गया कहा विकास को अनुमानित आय 35 करोड़ 27 लाख 80 हजार की डिमांड प्रस्तावित की गई है इसमें अनुमानित व्यय ₹348300000 करने का लक्ष्य रखा गया है

लेकिन वही आपको बता दें कि नगर पंचायत कार्यालय परिसर में हो रहे इस बोर्ड की बैठक में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिसमें की शासन द्वारा निर्देश के बाद भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग कि खूब धज्जियां उड़ाई गई और शारीरिक दूरी का पूरी तरीके से पालन ही नहीं किया गया और ना ही बैठक के दौरान चेयरमैन तथा अन्य सभासदों के मुंह पर ही मास्क दिखा

इसमें बड़ा सवाल यह बनता है कि नगर पंचायत के लोग खुद ही नगर पंचायत में घूम कर लोगों को जागरूक करते हैं लेकिन दूसरे को करने के बजाय अपने खुद ही बड़ी क्यों लापरवाही कर रहे हैं

इस दौरान गीता सोनकर राजेश चौहान उर्मिला गुप्ता अनिल केसरी सुधा शर्मा शाहनवाज खान वैभव मिश्रा अमरदीप मोदनवाल सरदार राजकुमार मोदनवाल मनोज कुमार सहित तमाम सभासद मौजूद रहे