जमीन को लेकर दो भाईयों मे मारपीट एक की मौत

कोरिया 17 मई। घर-जमीन के बंटवारे की बात को लेकर साले के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत 16 मई को 3:00 बजे दिन प्रार्थी रामनरेश निवासी आनी, मृतक मंगलू सिंह के घर अपने दोस्त हरेराम के साथ आया था। उसी दौरान मृतक मंगलू का छोटा भाई नंदा सिह अपने साले तुल्ली उर्फ तुलेश्वर के साथ मिलकर जमीन बंटवारा में हिस्सा नहीं दे रहे हो बोलकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर लाठी से मंगलू के सिर, पीठ पर 2-3 बार मारा। मंगलू जमीन पर गिर गया, खून बहने लगा। गंभीर अवस्था में उसे आरंभिक उपचार पटना हॉस्पिटल में कराने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्युु हो गई। प्रार्थी रामनरेश सिंह की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 294,506,323,34, 302 के अंतर्गत दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।महेन्द्र पाण्डेय।