लॉकडाउन 4.0 को देश मे 31 मई तक बढ़ाया - केंद्र सरकार ने इस सम्बंध में गाईड लाईन की जारी

कोरोना के प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने आज लोकडॉउन 4.0 को 31 मई 2020 तक बढ़ाया है इससे पहले लोकडॉउन 3.0 था जिसकी अवधि आज पूर्ण हो रही है ।
लोकडॉउन 4.0 में पूरे देश में बढ़ाया गया लॉकडाउन स्कूल,कॉलेज, शिक्षण संस्थाएं , सिनेमा हाल , मॉल , कॉम्लेक्स बंद रहेंगे देशभर में विमान सेवा भी बंद रहेगी । सभी तरह के पूजा स्थल बंद रहेंगे । धार्मिक संस्थाओं को खोलने की इजाजत भी नहीं होगी । अगर दो राज्यों की सहमति होती है तो एक राज्य से दूसरे राज्य में बस परिवहन को अनुमति होगी। राज्य में बस सेवा राज्य सरकार अपनी सहूलियत के अनुसार कर सकती हैं। यह सब राज्य सरकारों पर निर्भर करेगा। सभी प्रकार के आयोजनों पर पाबंदी रहेगी । सभी मंदिर, मस्जिद बंद रहेंगे । सभी सार्वजनिक धार्मिक स्थान बंद रहेंगे. धार्मिक बैठकों पर पूरी तरह से रोक रहेगी । जिम , सिनेमा हॉल , मॉल , मेट्रो ,घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने आदि अभी सब बन्द रहेंगे , स्पोर्ट्स कंपलेक्स और स्टेडियम बिना दर्शकों के खोले जाएंगे । 65 से ज्यादा उम्र के लोग , गर्भवती महिला ,10 साल से कम उम्र के बच्चों के निकलने पर रोक, शादी समारोह में भी 50 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं दी गयी है , अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं दी गयी है । कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरकरार रहेगी यहां सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी और ई-कॉमर्स के जरिए भी जरूरी सामान ही मंगवाया जा सकेगा । दुकानों को खोलने को लेकर राज्य सरकार तय करेंगी की कोनसी दुकान खुलनी है और कोनसी नही खुलनी है दुकानों के अंदर 2 ग़ज़ का फ़ासला रखना होगा , ग्रीन ऑरेंज रेड ज़ोन राज्य सरकार तय करेंगी , शाम 7 से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलने पर रोक जारी रहेगी,राज्यो की आपसी सहमति से बसें चल सकेंगी , राज्यों को फैंसले के लिए केंद्र सरकार से पूछना होगा । रेस्टोरेंट ढाबों से होम डिलीवरी होगी । रेड ज़ोन, ओरेंज ज़ोन और ग्रीन जोन राज्य तय करेंगे । सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर जुर्माना लगेगा । इस लोकडॉउन में रात्रि में कर्फ्यू देश भर में रहेगा । मास्क पहनना अब अनिवार्य होगा । जो भी लोकडॉउन का उलंघन करेगा वो कानूनी अपराध होगा । अब दफ्तरों में थर्मल स्कैनिंग के जरिये प्रवेश मिलेगा और कम से कम कर्मचारी दफ्तर बुलाये जाएंगे । अब इस लोकडॉउन मे केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों पर ज्यादा जिम्मेदारी छोड़ी है । इस दौरान सरकारी कर्मचारी के कार्यों में दखल देने कार्यवाही होगी । घरेलू मेडिकल सेवाओं, घरेलू एयर एंबुलेंस को छूट रहेगी । आज रात्रि 9 बजे सभी राज्यों के सचिवों /महानिदेशको से केबिनेट सचिव राजीव गोबा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक करेंगे जिसमे लोकडॉउन 4.0के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी ।