76 हजार 5 सौ कीमत के चोरी के सामान के साथ एक आरोपीत को किया गिरफ्तार.

सजग व सक्रिय पुलिसिंग व्यवस्था बरकरार रखने की चुनौतियो पर सफलता प्राप्त कर रही जयनगर पुलिस थाना प्रभारी दीपक पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम

सूरजपुर ।वर्तमान में कोरोना वायरस से सुरक्षागत बचाव के लिए लागू लाकडाउन को पालन कराने के साथ साथ अपराधीक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने की चुनौतियों पर जिलें में अक्सर अपनी तेजतर्रार छवि के चर्चित टीआई दीपक पासवान के नेतृत्व में इन चुनौतियो पर सफलता को बरकरार रखने में सफल है।बहरहाल आपको बताते चलें कि

जयनगर पुलिस ने 76 हजार 5 सौ रूपये कीमत के मोबाईल, डीटीएच रिसिवर, लैपटाप व सोने के मांग टीका के साथचोरी के मामले में आरोपीत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके विरूद्व धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि व धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाहीकिया गया है।मामले में बताया गया है कि रविवार 17 मई को थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान को मुखबीर से सूचना मिली कि सिलफिली के आकाश सिंह एक बैग में लेपटाप और मोबाईल लेकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश में गांव में घुम रहा है। जिसकी सूचना से एसपी राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी जयनगर को घेराबंदी कर पकड़ने के निर्देश दिए।इसके परिपालन में थाना प्रभारी जयनगर पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु सिलफिली के गोड़पारा पहुंचे जहां आकाश सिंह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसके बैग की तलाशी लिए जाने पर बैग से सैमसंग, जियो, विडियोकान के 3 नग मोबाईल, एयरटेल का डीटीएच रिसिवर 01 नग, एचपी कंपनी का लैपटाॅप 01 नग, सोने का मांग टीका 01 नग मिला जो चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 भादवि के तहत जप्त किया गया। पूछताछ पर आकाश सिंह ने बताया कि करीब 2 माह पूर्व मदनपुर के कृष्णा राय व संतोष सरकार एवं अजिरमा के बबलू सिंह के यहां से उक्त वस्तुओं को चोरी करना स्वीकार किया। जयनगर पुलिस ने इसके बाद पीड़ितों से सम्पर्क कर उन्हें बुलाया और उनसे सामानों की पहचान कराई। प्रार्थी कृष्णा राय के द्वारा थाना जयनगर में आकाश सिंह के विरूद्व धारा 457, 380 भादवि के तहत् अपराध दर्ज कराया। आरोपीत आकाश सिंहसे उपरोक्त वस्तुएं कीमत 76 हजार 5 सौ रूपये का जप्त उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर आरोपी ने यह भी बताया कि वह रात्रि के समय घुमकर जिस किसी का भी घर खुला देखता था उस घर में घुसकर छोटी-बड़ी वस्तुओं को चोरी करता था। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एएसआई विराट विशी, आरक्षक दीपक दुबे, शिव राजवाड़े, ललन सिंह, नीरज झा सक्रिय रहे।