कुचामन के लिए विकास पुरुष बने उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी

मुख्य उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने कराए विकास के रिकॉर्ड कार्य

कुचामन राजकिय हॉस्पिटल में सेन्ट्रल आक्सीजन सप्लाई यूनिट की होगी स्थापना

कुचामनसिटी। कुचामन शहर के लिए राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक व नावा विधायक महेन्द्र चौधरी इन दिनों विकास पुरूष बने हुए है। चौधरी ने इस कार्यकाल में विकास के अनेक कार्यो का काम किया है जिसके लिए जनता उन्हें धन्यवाद ज्ञापित कर रही है। कुचामन राजकिय हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ शकील मोहम्मद राव ने बताया कि राजकीय हॉस्पिटल में सेन्ट्रल आक्सीजन सप्लाई यूनिट जिसकी अनुमानित लागत 6 लाख 50 हजार रुपए की स्थापना सरकार के उपमुख्य सचेतक व नावा विधायक महेन्द्र चौधरी की अनुशंसा पर राजस्थान �सरकार के आदेशानुसार इस अस्पताल में शीघ्र ही व्यवस्था�होगी । जिसका निर्माण कार्य दो दिवस में शुरू किया जाएगा व यह यूनिट इस चिकित्सालय की कोविड -19 अस्पताल आपातकालीन चिकित्सा इकाई एवं संपूर्ण चिकित्सालय के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।