शहाबगंज- भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने गांव को कराया सील 

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने अपने गांव को कराया सील�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली/चकिया- जहां एक तरफ कोरोना वायरस कैसे खतरनाक महामारी पूरे विश्व में तहलका मचा रखी है और � शहरी इलाकों में से छोड़कर धीरे-धीरे अब गांव की ओर बढ़ने लगी है तथा इससे ग्रामीण भी संक्रमित होते नजर आ रहे हैं इसको लेकर शासन भी पूरी तरह से चौकन्ना है लगातार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को इससे बचने के लिए प्रयास किया जा रहा है तथा जिस गांव में भी कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं उस गांव को सील कर दिया जा रहा है �वहीं आपको बता दें कि �अभी तक चंदौली जनपद �सुरक्षित था लेकिन वहीं इस समय पूरे जनपद में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो गई है � और वही साहबगंज विकासखंड के अंतर्गत �आने वाले तथा �यूपी बिहार बॉर्डर से �कुछ �ही किलोमीटर पहले ग्राम सभा बेन �कथा डेहरी कला में संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिसको लेकर ग्रामीण काफी डरे और सहमे हैं तथा आसपास के गांव भी सावधानी बरतने लगे हैं उसी क्रम में यूपी और बिहार इस सीमा से सटा हुआ ग्राम पंचायत बनरसिया में उसी गांव निवासी तथा भारतीय जनता पार्टी के साहबगंज मंडल अध्यक्ष कमंडल पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अपने गांव को चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर घेराबंदी कर सील कर दिया और बाहर से आने वाले लोगों पर रोक लगा दिया
�लोगों ने गांव को सील करके समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा तथा 1 मीटर की दूरी बनाकर कार्य को पूर्ण किया

�इस दौरान �पिंटू पांडेय, शशि प्रकाश चौबे, राम बचन यादव सर्वजीत यादव, बेचू यादव गोपाल यादव, मंटू �उपाध्याय सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे