लोकडॉउन के उपरांत जयपुर में मेट्रो शुरू करने की गाईड लाइन जारी की

जयपुर मेट्रो ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये एक गाईड लाइन जारी की है जिसमे कहा गया है कि लोकडॉउन के बाद सफर स्मार्ट कार्ड से होगा । इसके साथ ही निम्न गाईड लाईन जारी की है ।
1.मेट्रो स्टेशन के एक ही प्रवेश निकास द्वार को खोला जाएगा ।
2.मेट्रो स्टेशन हर सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा ।
3.आरोग्य सेतु एप्प भी अनिवार्य इंस्टाल करना होगा ।
4.मेट्रो में प्रवेश के दौरान इंट्री करने से पहले सेन्टाइज़र से हाथ साफ करने की सुविधा दी जा रही है ।
5.थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये यात्रियों के तापमान की जांच होगी ।
6.फ्लू जैसे लक्षण पर यात्रा की अनुमति नही होगी ।
7.मेट्रो स्टेशन परिसर में यात्रियों को कतार के नियमो का शख्ती से पालन करना होगा ।
8.यात्रियों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूसरी रखना अनिवार्य होगा ।
9.दो यात्रियों के बीच एक सीट (अल्टरनेट सीट) की दूरी होगी ।
10.केवल मेट्रो स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा करने की अनुमति होगी । सभी स्टेशनों पर डेबिट क्रडिट कार्ड से मेट्रो स्मार्ट कार्ड को 100 रुपये में खरीदा ओर रिचार्ज करवाया जा सकता है तथा http://www.jaipurmetrosmartcard.in से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है ।
11.जयपुर मेट्रो यात्री स्मार्ट कार्ड में न्यूनतम 50 रुपये से ओर अधिकतम 1000 रुपये तक (50 के गुणांक में)रिचार्ज किया जा सकता है । इसकी वैद्यता रिचार्ज कराने से 10 वर्ष तक ही है । मेट्रो स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर 10 प्रतिशत की छूट होगी ।
12.मेट्रो यात्री डिजिटल भुगतान का प्रयोग करे और नगद लेनदेन से बचे ।