कुचामन पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई लाखों रुपए के गुटखा पान मसाला बरामद किया

कुचामन सिटी

सोनू पारीक संवादाता
शहर में आज पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में दो जगह पर भारी मात्रा में गुटखा पान मसाला जर्दा बरामद किया है। ।थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास पाठक के निर्देश पर वृताधिकारी नगाराम चौधरी के पर्यवेक्षन में पुलिस टीम के हेड कॉन्स्टेबल शिवलाल कॉन्स्टेबल राजकुमार देवीलाल सलीम मनमोहन सरोज गिरवर कवर व थानाधिकारी जाखड़ ने मुखबिर की सूचना पर कुचामन के कपड़ा मार्केट से विजय पुत्र हरीश चंद्र सोमानी निवासी मिठड़ी की दुकान में तलाशी के दौरान सिग्नेचर पान मसाला के 80 पैकेट( प्रत्येक पैकेट में 50 पाउच) जीत पान मसाला के 220 पैकेट (प्रत्येक पैकेट में 30 पाउच) मिराज के 4 पैकेट 7 बीड़ी के बंडल जप्त कर आरोपी विजय पुत्र हरीश चंद निवासी मीठड़ी के विरुद्ध धारा 188, 269 व 270 आईपीसी व 9/11 धूम्रपान निषेध अधिनियम व 51 आपदा �प्रबंधन में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। इसी प्रकार कुचामन के ही न्यू कॉलोनी स्थित गोविंद पुत्र अमर चंद अग्रवाल के मकान में तलाशी के दौरान 90 पैकेट तानसेन , 45 पैकेट विमल पान मसाला, 15 पैकेट दिलबाग पान मसाला,30 पैकेट जाफरी पान मसाला,85 पैकेट तानसेन में मिलाने वाला जर्दा, 20 पैकेट जाफरी में मिलाने वाला जर्दा, 45 पैकेट वी 1 तंबाकू के वह 13 बंडल आराम बीड़ी के जप्त कर आरोपी गोविंद अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। अग्रवाल से जप्त माल की कीमत ₹एक लाख पचास हज़ार है। �