अब इस राज्य में समुंद्री तूफान के साथ इन राज्यों में भारी बारिश की भी मौसम विभाग की आगाही

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान अगले 12 घण्टो में तूफान का रूप ले सकता है । चक्रवाती तूफान अम्फान 17 मई से लेकर 20मई तक पश्चमी बंगाल तट की तरफ बढ़ने सम्भावना है । इस दौरान मछुवारों को समुंदर में न जाने को कहा है और जो समुन्दर की तरफ गए है उन्हें भी आने को कहा है । इस दौरान ओडिसा सरकार ने सभी तटीय क्षेत्रों को हाई अलर्ट किया है । अगले 24 घण्टो में कई राज्यों में आंधी तूफान की संभावना भी बताई जा रही है । एतिहात के हिसाब से सम्भावित क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाए रखने को कहा गया है । जिसके चलते दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आंधी की संभावना जताई जा रही है इसके साथ उतर पश्चमी भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश भी हो सकती है । इस तूफान के चलते पूर्वी भारत के तटीय क्षेत्रों को भी अलर्ट रहने को कहा है । चक्रवाती तूफान अम्फान का असर लगभग देश के कई राज्यों में देखने को मिल सकता है । ANI ट्वीट के अनुसार