लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने अवैध असलहों के साथ 3 अभियुक्तों को किया गिरफतार

खबर अमेठी से है जहां अप्रैल माह में हुई बाइक सवार से लूटकांड में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा लूट का खुलासा, 01 तमंचा व 02 कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा व 02 कारतूस 12 बोर के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, लूट के लैपटाप, मोबाइल व 440 रुपए नगद बरामद किया गया।

एसपी अमेठी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जगदीशपुर पुलिस को भारी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर वारिसगंज चौकी प्रभारी फिरतू यादव मय हमराह ने मुखबिर की सूचना पर कादूनाला के पास से पल्सर सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने दिनांक 13.04.2020 को एक मोटरसाइकिल सवार से लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया । अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट का लैपटाप व मोबाइल बरामद हुआ ।मोटर साइकिल के कागज मांगने पर दिखा नहीं सके । पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो ने दिनांक 13.04.2020 को इसी मोटरसाइकिल का प्रयोग लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग किये थे । थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारअभियुक्तों का नाम व पता इस प्रकार है।

1- राहुल विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार विश्वकर्मा नि0 पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर ।

2.सत्यम सिंह पुत्र स्व0 रामराज सिंह नि0 दिछौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

3.अनुराग सिंह पुत्र हरिनरायण सिंह नि0 दिछौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट