मुख्यमंत्री गहलोत से कैबिनेट मंत्री आंजना को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग

चित्तौड़गढ़ दिनों छोटीसादड़ी क्षेत्र के केसुन्दा ग्राम में पांच पुलिसकर्मियों पर हमला कर मारपीट करने वाले दोषियों को राजनीतिक संरक्षण मिल जाने से उन पर कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गौतम दक, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी,सांसद सी पी जोशी,विधायक अर्जुनलाल जीनगर,चंद्रभानसिंह आक्या,ललित ओस्तवाल,पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट,पूर्व जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा जनप्रतिनिधियों व भाजपा जिलाध्यक्ष दक ने ज्ञापन में बताया किएक ओर प्रदेश व देश में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं के रूप में अनवरत सेवाएं दे रहे हैं वहीं पुलिसकर्मियों से की गई मारपीट की घटना से पुलिस का मनोबल कमजोर हुआ है उपरोक्त घटना में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री उदयलाल आंजना व उनके भाई पूर्व प्रधान श्री मनोहरलाल आंजना की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ व मारपीट की गई इसके बावजूद छोटीसादड़ी पुलिस थाने में दर्ज एफ आई आर में उनका नाम दर्ज नहीं किया गया हैराजनीतिक संरक्षण के कारण दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है राज्यपाल महोदय से मांग की गई कि इस घटना की उच्चाधिकारियों द्वारा त्वरित व निष्पक्ष जांच कराई जावे व हमले में लिप्त दोषियों को गिरफ्तार किया जाकर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि आम जनता की रक्षा के प्रति सेवार्थ पुलिस के प्रति एक अच्छा संदेश जाए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम दिए ज्ञापन में मांग की गई कि वे कानून को अपने हाथ में लेकर पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले कैबिनेट सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना को अपने मंत्रिमंडल से तुरंत प्रभाव से हटाकर पारदर्शिता बनाये रखें जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा से चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों व भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक ने चिन्हित तौल केंद्रों पर गेहूं खरीद प्रारम्भ नहीं होने की जानकारी दी व शीघ्र व्यवस्था कर गेंहू खरीद प्रारम्भ करने की मांग की साथ ही जिले में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण में बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक जरूरतमंद तक राशन किट वितरित करवाने का आग्रह किया। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं व कर्फ्यू ग्रस्त निम्बाहेड़ा में आवश्यक सामग्री के वितरण की व्यवस्थाओ के संबंध में भी चर्चा कीसभी ने जिला कलेक्टर को विश्वास दिलाया कि कोरोना संकट की इस घड़ी में बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों से संबंधित सूचनाओं के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्यकर्ता प्रशासन का सहयोग करेंगे