कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना पड़ेगा जब तक कि इसकी दवाई या टीका नहीं बन जाता।*

*
चित्तौड़गढ़। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव ने पुलिस लाइन में संपर्क सभा के दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों को वर्तमान परिवेश के सबसे गंभीर संकट विश्वव्यापी बीमारी कोरोना से निपटने के लिए अपने सुझाव दिएपुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव ने संपर्क सभा के दौरान बताया कि कोविड-19 वायरस संपूर्ण विश्व में फैलने के साथ भारत, राजस्थान व चित्तौड़गढ़ में भी फेल चुका है, आज ही निंबाहेड़ा में 8 व भोपाल सागर में 1 नए पॉजिटिव आए हैं, जिससे जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 151 हो गई है, जो काफी गंभीर बात है, आप सभी इस बात से सभी वाकिफ है कि इसकी कोई दवाई या टीका नहीं बना है, सिर्फ इससे बचाव ही इसका उपचार है। सबसे महत्वपूर्ण बचाव सामाजिक दूरी बनाए रखना है। जब तक कोरोनावायरस की दवाई या टीका नहीं बन जाता तब तक इसके साथ हमें जीना सीखना पड़ेगा। आमजन एवं व्यापार करने वाले व्यक्ति आराम से घर बैठकर अपना बचाव कर सकते हैं किंतु संकट उन पर आएगा जो नौकरी पर हैं जैसे आप, मैं, चिकित्सा कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य जो लगातार कोरोनायोद्धा बनकर लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैंसंपर्क सभा में पुलिस अधीक्षक ने जवानों को वायरस से जूझने और लड़ने के लिए स्वयं को साफ सफाई व खुद का ध्यान रखने के बारे में कहा, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखना आपके हाथ में हैं यदि किसी जवान या उसके परिवार का कोई सदस्य इस वायरस से संक्रमित हो जाता है तो आपके दुख में मैं भी भागीदार रहूंगा उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में गर्मी का मौसम चल रहा है उसके पश्चात आने वाले बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियां आएगी उनके साथ मिलकर कोरोनावायरस क्या रूप ले लेगा इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। कमोबेश यह हमारे बीच अभी काफी समय रहेगा इसलिए इसके साथ हमें जीना सीखना पड़ेगा। ड्यूटी पर कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों को विभाग की ओर से मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने, पानी बोतल, छाते आदि भिजवाए गए हैंउन्होंने पुलिसकर्मियों को चिकित्सक की सलाह से जिंक और मैग्नीशियम से बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली विटामिन सी की टेबलेट नियमित लेने एवं गर्म पानी के साथ अधिकतर गर्म वस्तुएं सेवन करने का सुझाव दियापुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव ने संपर्क सभा के बाद पुलिस लाइन के मेस में पहुंचकर जवानों को दिए जाने वाले भोजन को भी चखा। इस अवसर पर संचित निरीक्षक सुनिल कुमार सिंह, लाइन ऑफिसर धरम चंद व अन्य पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित थे।