राजस्थान सरकार का आज एक अहम फैसला 

राजस्थान सरकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने निवास स्थान पर प्रवासियों के सुरक्षित आवगमन , क्वारेटिन एवम शिविरों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे । लोगो के जीवन की रक्षा करना ओर मुसीबत के समय प्रवासियों की पीड़ा को कम करना हमारा ध्येय होना चाहिए
इसी मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अहम निर्देश दिया कि हॉट स्पॉट ओर कर्फ्यू एरिये को छोड़कर प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले व्यक्तियों को 14 दिनों के लिए क्वारेन्टीन नही किया जाए केवल उन्हीं लोगों को क्वारेन्टीन करें जिनमें सर्दी , खांसी , जुकाम के लक्षण पाए जाएं उन्होंने ये भी निर्देश दिया कि सीमावर्ती औद्योगिक क्षेत्रों भिवाड़ी नीमराना आदि क्षेत्रों से प्रतिदिन व्यवसायिक गतिविधियों के लिए आने जाने वाले दूसरे राज्यों से उद्यमियों ओर श्रमिको को भी क्वारेन्टीन नही किया जाए । इस दौरान ओर भी कई अहम बिन्दुओ पर चर्चा रही