मामूली सी बात पर आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग, खूब चले लाठी डंडे व पत्थर

शाहगढ़-अमेठी :�कोरोना व गुटखा को लेकर दो समुदाय आपस मे भिड़ गये। मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।�

विदित हो कि कोतवाली मुंशीगंज चौकी शाहगढ़ परिक्षेत्र के कसरावा में वीरवार सुबह राहुल बनिया व राम नरेश कश्यप से कोरोना व गुटखा को लेकर बात हुई थी जो कि इस मामले में कोटेदार मुख्तार का भी नाम आ गया जिसको लेकर बात पूछने रात लगभग 8 बजे मुख्तार अपने सहयोगियों के संग सुबह हुई बात को जानने रामलाल कश्यप के घर के पास इकट्ठा हो गये जहाँ बातों ही बातों में मामला गम्भीर पकड़ने लगा। दोनों पक्षो की ओर से लाठी, डंडा व पत्थर फेंक कर मारपीट होने लगी जिसमें दोनों पक्षो के लोग चोटहिल हुये जिनमे राम लाल, राम नरेश, विजय आदि का इलाज सी एच सी शाहगढ़ में चल रहा है।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया। अपने मातहत को निर्देशित करते हुए जिले की जगदीशपुर, कमरौली, मुसाफिरखाना की पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर पहुँचने को आदेशित किया जो गाँव मे कैम्प कर रही है। पुलिस समय समय पर गाँव मे पैदल मार्च कर रही है। सुरक्षा टीम में उपनिरीक्षक लालजी यादव, अंगद प्रसाद सिंह, रमाकान्त प्रजापति, विनोद यादव एस ओ जी टीम प्रभारी, नरेन्द्र मिश्र, राम नारायण राना, रंजीत यादव, सचिन राजभर दलबल के साथ मौजूद है।

राम केवल यादव की रिपोर्ट