अमेठी में बरपा कोरोना कहर, 24 घंटे के अंदर फिर मिले 3 और मरीज

बड़ी खबर अमेठी से है जहां लॉक डाउन फेज 3 में छूट मिलने के बाद बड़ी संख्या में आ रहे प्रवासी मजदूरों से अमेठी में कोरोना का संकट गहराने लगा है। बीते 13 मई को मुंबई से लौटे 50 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमे 45 की रिपोर्ट निगेटिव आई 3 की पॉजिटिव आई। अभी 2 की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इस तरह अब अमेठी में corona संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो चुकी है।

आपको बता दें कि ये 50 लोग गौरीगंज तहसील के शाहगढ़ ब्लॉक के टोपरी बनियापुर व मुसाफिरखाना तहसील व ब्लॉक के पिंडारा व भीखीपुर गांव के रहने वाले हैं जो रोजगार के सिलसिले में मुंबई गए थे।