शहाबगंज- खुद को इस बड़े बैनर के अखबार का  बताने वाले युवक  पर  दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है कारण

खुद को इस बड़े बैनर के अखबार का बताने वाले युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए क्या है कारण

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शहाबगंज- खुद को दैनिक अखबार का पत्रकार कह कर लोगों के नाक में दम करने वाले युवक के कारनामे का आखिरकार भंडाफोड़ हो ही गया। युवक के कारनामे का न सिर्फ भंडाफोड़ हुआ बल्कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के आरोप में शहाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। मामला चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र का है।
थाना क्षेत्र के समीपवर्ती अतायस्तगंज निवासी मुन्ना शुक्ला पुत्र रामचंद्र शुक्ला नामक युवक दैनिक का पत्रकार बनकर पुलिस प्रशासन सहित आमजन के नाक में दम कर दिया था। उसके कारनामे से प्रशासन सहित आमजन परेशान था। मामला पेचीदा तब हुआ जब शहाबगंज कस्बा निवासी समाजसेवी अजय जायसवाल द्वारा कोरोना के दौर में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा था।जिसै दैनिक जागरण ने प्रमुखता से सचित्र खबर प्रकाशित कर दिया। इससे खिन्न होकर कथित पत्रकार मुन्ना शुक्ला ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर अजय जायसवाल को *दलाल* शब्द का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी कर डाला। आक्रोशित समाजसेवी व उपजा के सदस्य अजय जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने मानहानि का मुकदमा शहाबगंजगंज थाने में दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।