4 महीने बाद 15 हजार रूपए के इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का किया पटाक्षेप

खबर अमेठी से है जहां थाना जामो पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमे में वांछित रू0 15 हजार का ईनामिया शातिर चोर, चोरी के रुपए 10,200 नगद के साथ संभई ने कादू नाला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

घटना 7 मई 2020 की है।पृथ्वी राज सिंह पुत्र स्व0 रामदुलारे सिंह नि0 सूरतगढ़ थाना जामो द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि आज दिनांक 07.01.2020 को दिन में लगभग 11:30 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा जामो से 2,49,000 रुपए निकलवाकर मैं सन्दीप मेडिकल स्टोर पर दवा लेने लगा और मोटरसाइकिल वहीं खड़ी कर दी जिसका नं0 यूपी 44 डब्ल्यू 9270 है। पीछे से एक आदमी नीली जैकेट पहने हुए मेरी डिग्गी को खोलकर रुपयों से भरा बैग लेकर अपने दूसरे साथी के साथ बाइक पर बैठ कर भाग गया । जिस सूचना पर थाना जामो पर मु0अ0स0 8/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही थी।घटना में शामिल 04 अन्य़ अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अमेठी, लखनऊ, बाराबंकी, बलरामपुर में गैंगेस्टर जैसे 13 अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। इसके खिलाफ आवश्यक लिखा पढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट