मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कलेक्टरों को जारी किये निर्देश

राजस्थानके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिया है कि, सभी कलेक्टर विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों की राय लेकर स्थानीय जरूरतों के हिसाब से पेयजल (Drinking Water) की योजना बनाएं. सीएम ने इसे लेकर कलेक्टरों को साफ निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा है कि 3 दिन में योजना तैयार कर कार्यवाही करें.

सीएम ने निर्देश दिए कि प्रदेश में पेयजल को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए आरओ, हैंडपम्प, ट्यूबवेल मेंटीनेंस, पाइपलाइनों की मरम्मत औरविस्तार, टैंकर से आपूर्ति सहित अन्य कामों में तेजी लाएं. सीएम ने कहा कि जिन जिलों में पेयजल परिवहन की आवश्यकता हो, वहां के लिए एडवांस प्लान तैयार करें. हैण्डपम्प और ट्यूबवेल की जो स्वीकृतियां लंबित हैं, उन्हें तुरंत जारी किया जाए. सीएम ने लंबित पेयजल प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए एक विशेष टीम बनोन के निर्देश दिए हैं.