कपासन पालिका अध्यक्ष निलंबित

चित्तौड़गढ़ कपासन नगर पालिका के भाजपा समर्थित चेयरमैन को राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के एक पुराने मामले में किया निलंबित, महाराणा प्रताप चौराहे कपासन पर बने केबिन को हटाकर चुंगी नाके का कमरा आवंटन करने की एवज में मांगी थी 200000 की रिश्वत, प्रकरण में एसीबी द्वारा जांच की जा कर अभियोजन की कार्रवाई आरोपित के विरुद्ध की गई। कपासन नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप व्यास द्वारा पद पर बने रहने से जांच प्रभावित किए जाने की संभावना को देखते हुए स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव उज्जवल राठौड़ ने आदेश जारी कर कपासन नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप व्यास को अध्यक्ष एवं सदस्य के पद से तुरंत प्रभाव से निलंबित किया है।