मोरनी खंड के किसानो के लिए करीब 8 करोड 50 लाख रूपये का एक्सन प्लान तैयार कर  सरकार को भेजा,  किसानो को मिले समय पर फसलो का बीज-पूर्व विधायक लतिका शर्मा 

चंडीगढ़/पंचकूला,13 मई (वासु के मेहता): जिला पंचकूूला के मोरनी खण्ड मे उद्यान व कृषि विभाग की हर योजना का लाभ उठाने को एक अलग ही ग्रुप लम्बे समय से सक्रिय है जो आमं किसान तक कोई लाभ न्ही पहुंचने देता।यहां कई विभागो की योजनाओ की मलाई केवल कुछ लोग सालो से उडा रहे है।जिसकी पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियो से शिकायत के बाद नाराज पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने उद्यान ओर कृषि विभाग के अधिकारियो की बैठक ले आम जन तक सरकार का लाभ पहुंचाने को कहा।वही बैठक में उद्यान विभाग की ओर से मोरनी खंड के किसानो के लिए करीब 8 करोड 50 लाख रूपये का एक्सन प्लान तैयार कर सरकार को भेजा है ताकि किसानो को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पडे आज यहा मोरनी के गंाव सेरला मे किसानो की समस्याओं को लेकर कृषि विभाग तथा उधान विभाग द्रारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक लतिका शर्मा ने विभाग से कहा की मोरनी क्षेत्र के किसानो को मौसम अनुसार ही बीज उपलव्ध करवाए क्योकि यहंा की जलवायु तथा समतल की जलवायु मे अंतर होने के कारण यहा के किसान एक दो बरसात आते ही अपनी फसलो की बजाई कर देते है और विभाग द्रारा बाद मे मक्की आदि का बीज उपलव्ध करवाया जाता है उन्होने कहा की उधान विभाग के पास किसानो के लिए बहुत से स्कीमे है जिसका किसान लाभ उठा सकते है इस मौके पर उन्होने गत बर्ष बीज आदि मे की गई वंदर बॉट को भी ठीक करने को कहा उद्यान विभाग द्रारा मौके पर ही 5 सदस्य किसान कमेटी का गठन किया जाकि विभाग से जो भी स्कीमे किसानो के लिए आऐगी वह सभी किसानो तक पहचेगी इस मौके पर जिला उधान अधिकारी अशोक कोशिक जिला कृषि अधिकारी वजीर सिंह ने किसानो को विभागीय स्कीमो बारे जागरूक किय। तथा किसानों के लिए सरकार द्रारा दी जाने वाली सुविधाओं के लिए 5 कैल्स्टर भी बनाए बऔर किसानो समूहो का गठन करने पर भी वल दिया । इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक लतिका शर्मा , सुभाष शर्मा ,शिवालिक विकास बोर्ड के सदस्य पवन धीमान ,मोरनी के सरपंच माम चंद भवंरा , जिला उद्यान अधिकारी अशोक कोशिक ,सुखीर सिंह ,हेम राज ,नवीन मौजूद रहे।