थानाक्षेत्र अमेठी के कन्टेनमेंट जोन का डीएम व एसपी ने भ्रमण कर जायजा लिया और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों को पूर्णतया प्रतिबंधित करने का दिया निर्देश

खबर यूपी के अमेठी से है जहां मुसाफिरखाना के एएच इण्टर कालेज में आइसोलेट किए गये एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक किलोमीटर परिधि के क्षेत्र को कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है । बैरियर व गश्त पार्टी लगाकर लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। आवश्यक वस्तुओं को डोर टू डोर पहुँचाया जा रहा है। आमजन को कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव के दृष्टिगत मुनादी कर लोगों से घरों में रहने, सुरक्षित रहने हेतु अपील कर जागरुक किया जा रहा है तो वहीं जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से थानाक्षेत्र अमेठी के कन्टेनमेंट जोन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों को पूर्णतया प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए तो वहीं

गौरीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ग्राम रोहसी खुर्द कन्टेनमेंट जोन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, सीलिंग, सेनेटाइजेशन आदि का जायजा लिया।�

वहां से 3 किलोमीटर क्षेत्र को कैन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है । फायर सर्विस द्वारा रोहसी खुर्द के कैन्टेनमेन्ट जोन के सम्पूर्ण क्षेत्र को सेनेटाइज कराया जा रहा है । आमजनमानस को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत मुनादी कर घरों में रहने, सुरक्षित रहने की अपील कर जागरुक किया जा रहा है। आपको बता दें कि अमेठी में लगातार 11 संक्रमित मरीजों के मिलने से प्रशासन सुरक्षा उपायों में किसी भी तरह की ढील देने के मूड में अब नहीं है।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट