कलेक्टर एवं एसपी ने नर्सो के सेवाभाव, प्रेम एवं निष्ठा कार्यो को दी सलामी

सूरजपुर ।वर्तमान समय में जहां वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से डरे हुए है, वहीं दूसरी तरफ इससे सीधा लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य अमले में चिकित्सकों के बाद सबसे अधिक भूमिका नर्सों की है, जो सब कुछ भूलकर चेहरे पर मुस्कराहट लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। कलेक्टर दीपक सोनी व एसपी राजेश कुकरेजा जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, सीएचएमओ ड़ा.आर.एस.सिंह ने जिला चिकित्सालय में नर्सो के बीच पहुॅचकर फ्लोरेंस नाइटिंगल का 200 वाॅ जन्म दिवस को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया और उनके सेवा, प्रेम और कार्य के प्रति उनकी निष्ठा को सराहते हुए अपनी प्रेरक शब्दों से संबोधित करते हुए कार्यों के प्रति समर्पण भाव को सलामी दी।इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी, एसपी श्री कुकरेजा व सीईओ ने आधुनिक नर्सिंग की फाउंडर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छायाचित्र में दीप का प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया।इसके पश्चात नर्सो के द्वारा कोरोना वायरस का फैलाव न हो इसके लिए ??हम होंगे कामयाब, होंगी शांति चारों ओर?? के गीत से स्वयं को उर्जावान करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। इसके साथ ही नर्सो ने कलेक्टर, एसपी, सीईओ के नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रयास और हितकारी कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया और कोरोना वायरस से जिले को सुरक्षित बनाने में उनके नेतृत्व को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि लाकडाउन में जहां सभी आमजन घरो पर सुरक्षित है तो हमारे टीम के कोरोना वारियर्स के रूप में स्वास्थ्यत रखरखाव से संबंधित सबसे बड़ी भूमिका स्टाफ नर्स निभा रही है ।इसके अलावा अन्य समय में भी लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में नर्सों का बड़ा योगदान होता है।इसके लिए नर्सों को प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे मरीजों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और चिकित्सीय तौर पर फिट होने में मदद करें। इस दिन को मनाकर नर्सों के योगदान को रेखांकित किया जाता है। इससे दुनिया नर्सों के महत्व से अवगत होती है। नर्सों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। कलेेक्टर ने कहा कि आपके इस महान सेवा भाव को सम्मानित करते हुए सलाम करता हॅू। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विष्वास है आपके माध्यम से कोरोना को अवष्य जीतेंगे आपके कार्यो के लिए शतप्रतिशत अंक देने के लिए किसी प्रकार का संदेह नहीं है। आगे भी इसी तरह जिले को सुरक्षित बनाये रखने में सहयोेग करें। हमारा विष्वास आपके उपर निर्भर है आपकी मेहनत से जिले में परचम लहराया है और लहराते रहेंगे।इससें हमारा जिला राज्य और देष के लिए माॅडल बने उन्होेने इस संबंध में शुभकामनाएं दी। वहीं एसपी राजेश कुकरेजा ने नर्सो को कहा कि इस समय आपकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है,आशा करता हूॅ कि इसी तरह आप सभी में सेवा भाव बना रहे। आप सभी हम सबके लिए प्रेरणा है ,मै आपके सेवा भाव को सलामी देकर सम्मानित करता हूॅ। जिला पंचायत सीईओ अश्वनीदेवांगन ने कहा कि वर्तमान में आपकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है और पूरे सेवा भाव से लोगों को वायरस के संक्रमण से बचाना है ।जिला पंचायत सीईओ अष्वनी देवांगन वर्तमान में आपकी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है छोटी सी छोटी कार्यो के लिए सुरक्षात्मक उपाय करना है और पूरे सेवा भाव से लोगो को वायरस के संक्रमण से बचाना है तथा जिले के लिए हमेषा कार्य करते रहे, इसके लिए सभी को शुभाकानाएं दी।इस दौरान सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ शशितिर्की ने समस्त नर्सो को अपने कार्यो के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि नर्सिंग स्टाफ अस्पताल के रीढ़ होते है ।इस दौरान श्रीमती दिलासरी लकड़ा नर्सिंग सिस्टर के द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगल के जीवनी मनाने के उद्देश्य के बारे संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस दुनिया भर के समाजों के योगदान के लिये मनाया जाता है।अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।