कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए कदम से पुलिस विभाग ने भी उठाया कदम, corona वॉलंटियर के लिए उपलब्ध कराया किट

खबर अमेठी से है जहां पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचाव और रोकथाम हेतु कर्मचारियों के वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए 191 मास्क, 191 जोड़ा ग्लब्स, 37 फेस शील्ड, 247 शावर कैप, 247 जोड़ा शू-कैप, 37 हैण्ड सेनेटाइजर वितरित किया गया तथा पुलिस कार्यालय, थाना गौरीगंज व यूपी 112 के कार्यालय, बैरक व समस्त परिसर को सैनिटाइजेशन कराया गया, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

आपको बता दें लॉक डाउन फेज 3 के पहले तक अमेठी जिला को ग्रीन ज़ोन में रहते हुए जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला था लेकिन जैसे ही लॉक डाउन फेज 3 में कुछ शर्तों के साथ ढील मिली कि 7 दिन में corona से संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक बाढ़ सी आ गई। इसलिए सुरक्षा व बचाव के दृष्टिगत एहतियातन कदम उठाने पड़े।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट