महावीर इंटरनेशनल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

कोरोना महामारी से पैदा हुई लॉक डाउन की स्थिति में सबकी सेवा सबको प्यार के उद्देश्य से सेवा कार्य करने वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल युवा केन्द्र के सेवा कार्य अनवरत जारी है। जोन सचिव सुभाष पहाड़िया ने बताया कि सेवा के इसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पॉजिटिव मरीजो की सेवा कर रही मेल एवम फीमेल नर्स स्टाफ का आज युवा केन्द्र कुचामन सिटी द्वारा माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भामाशाह अनिल सिंह मेडतिया द्वारा हॉस्पिटल में आने वाले मरीजो व डिलीवरी वाली महिला मरीजो के लिए मास्क वितरित किये गए। अनिल सिंह मेडतिया द्वारा मास्क वितरण लॉक डाउन के प्रारंभ से निरंतर जारी है। इस दौरान युवा केन्द्र अध्यक्ष आनन्द-आशा सेठी, पवन-स्नेहा गट्टाणी, पार्षद बरखा रानी, विशाल पाटौदी, पारस पहाड़िया, हॉस्पिटल स्टाफ में डाक्टर शकील अहमद रॉव, डॉक्टर वी के गुप्ता, जाकिर साहब, राधेश्याम जी, मदन जी, अन्नम्मा, आशा, अंजू भार्गव, मोनिका, प्रवीण सेन, शर्मिला, मंजू भाम्भी उपस्थित रहे। गायो के लिए हरे चारे का वितरण भी संस्था द्वारा निरंतर जारी है। आज का चारा वितरण पदमचंद संजयकुमार अजयकुमार सेठी के सौजन्य से हुआ, पिछले दिन का चारा लाल चंद अनीश कुमार मनिशकुमार अजमेरा द्वारा किया गया। चारा वितरण में अशोक जैन गुढा, नरेंद्र पहाड़िया, रामावतार गोयल, महेश लढ़ा, अश्वनी खलड़का ने सहयोग दिया।