दुकानदार गिरफ्तार व भारी मात्रा में धूम्रपान सामग्री जप्त

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में लोगडाउन को मध्य नजर रखते हुए चित्तौड़गढ़ में कुछ शिकायत आ रही थी कि कुछ थोक व्यापारी प्रतिबंध के बावजूद गुटका बीड़ी सिगरेट ऊंचे दामों में बेच रहे हैं जिस पर आज दिनांक 12.05.2020को सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री शिवलाल मीणा के नेतृत्व में asi विमल कुमार मय टीम और थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ के asi संग्राम सिंह मय टीम को साथ लेकर टीम के साथ सदस्यों को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा जिसमें किला रोड पर चंद्रलोक सिनेमा के आगे सामने अरिहंत जनरल स्टोर पर प्रोप्राईटर मुन्ना लाल पिता सोहनलाल डूगरवाल निवासी बापूनगर सेती जो अपनी दुकान से जिले में लोकड़ाऊन के अंतर्गत सरकार के द्वारा बीड़ी तम्बाकू बेचना प्रतिबंध होने के बावजूद दुकान से तानसेन गुटखा बीड़ी सिगरेट डबल रेट में बेचे जाने का पता लगा बोगस ग्राहक को प्रतिबंधित होने के बावजूद गुटका तंबाकू बीड़ी सिगरेट का व्यापार ऊंची दरों पर किया जाना पाया गया व्यापारी के दुकान का निरीक्षण करने पर विभिन्न प्रकार के सिगरेट गोल्ड फ़्लेक के 55 पेकेट,व तीस नम्बर बीड़ी के 96 बड़े और 96 छोटी बंडल,विभिन्न प्रकार कीं तंबाकू तानसेन के 1250 पाउच,और विमल में मिलाने के 1050पाउच विमल के 110पाउच v-1 तम्बाकू के 9 पैकेट,मिराज के 30 पाउच,, विभिन्न प्रकार के सिगरेट ब्लेक सिगरेट के 28 पैकेट, चांस सिगरेट के 70 पैकेट, परफेक्ट सिगरेट के 32 पैकेट,10 नम्बर सिगरेट के 85 पैकेट,गोल्ड फ्लेंग के 55 पैकेट,और तम्बाकू के 200 पैकेट और 5 किलो खुली तम्बाकू और धूम्रपान सामान जप्त कर मौके पर दुकानदार को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर लोकडाउन का उल्लघंन कर धूम्रपान सामग्री बेचते हुए पाए जाने पर विधि संवत कारवाही जारी हैजिला स्पेशल टीम व चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई