चरित्र शंका पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला निर्दयी पति आखिरकार .......

चरित्र शंका पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला निर्दयी पति आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि 11 मार्च होली के दिन जब पूरा देश खुशी से सराबोर था उसी दोपहर बाद मगरपारा चौक में एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी गौरी खूटे के साथ विवाद के बाद बत्ता नुमा हथियार से सड़क पर ही उस पर वार कर उसकी जान ले ली थी ।अपने मासूम बेटे के सामने हत्या कर आरोपी हरिश्चंद्र खूटे फरार हो गया था। उसके इस गुनाह का चश्मदीद भी उसका ही मासूम बेटा बना। पुलिस लगातार फरार हत्यारे की तलाश कर रही थी। उसके रिश्तेदारों के ठिकानों पर नजर भी रखी जा रही थी ।इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि हत्यारा अपने कोटा क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर उसे ग्राम दर्री कापा में धर दबोचा । पुलिस ने उसके पास से वह हथियार भी बरामद कर लिया है जिससे उसने अपनी ही पत्नी की जान ली थी। मामूली बहस और विवाद के बाद ही सरेराह अपनी पत्नी गौरी खूटे की पीट-पीटकर हत्या कर देने वाला हरिश्चंद्र खूंटे आखिरकार पकड़ा गया लेकिन उस मासूम पर क्या बीत रही होगी जिसने अपने ही पिता को अपनी आंखों के सामने अपनी मां के प्राण लेते देखा होगा। उसने तो सिर्फ खोया है। इस घटना ने उसकी पूरी जिंदगी बदल दी। वैसे मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने गिरफ्तार करने से पहले आरोपी हरिश्चंद्र खूटे का कोरोना टेस्ट भी करवाया। हरिश्चंद्र खूटे मूलतः बीजा तखतपुर क्षेत्र का रहने वाला है।