1200 श्रमिको को लेकर आज पहुंचेगी पहली ट्रेन देवरिया, तैयारी पूरी

1200 श्रमिकों को आज लेकर पहुंचेगी पहली ट्रेन देवरिया।


�देवरिया बड़ौदा जिले से 1200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर जनपद में पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को शाम 6 बजे देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन में देवरिया और पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के मजदूर अपने प्रदेश में पहुँचेंगे।वही श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन आने के पहले देवरिया सदर रेलवे स्टेशन का निरक्षण करने श्रमिको के आने की सारी तैयारी जिला प्रशासन व रेलवे विभाग ने पूरी कर ली है।

गुजरात के बड़ौदा जिले से 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर सोमवार को पहली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन शाम 6 बजे देवरिया पहुचेगी जिसकी सारी तैयारी जिलाप्रशासन व रेलवे विभाग ने कर लिया है। पूरे स्टेशन परिषर को सैनिटाइज किया गया है । इसके साथ ही स्टेशन परिसर के बाहर बैरिकेटिंग करते हुये पुलिस की ट्यूटी लगाई गई है। और रेलवे स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है । जिससे किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो । इसके अलावा स्टेशन परिषर से निकलने वाले दोनों गेटो पर डॉक्टरों की टीम लगाई गयी। जहाँ प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनगिंग कर उनको बसों में बैठा उनके गृह जनपदों को भेजा जायेगा।

अवनीश शंकर राय की रिपोर्ट

9455272543

9315798839