दो युवकों के आसमयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर

शाहगढ़-अमेठी : कुछ घण्टो के अंतराल में क्षेत्र में हुई दो आसमयिक ह्रदय विदारक घटना से क्षेत्र के लोगो मे गमगीन सा माहौल छाया हुआ है। विदित हो कि कोतवाली मुंशीगंज के प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष पलिया प्रधान सूर्य प्रताप के अग्रज भ्राता व्यवसायी अवध प्रताप सिंह उर्फ गुलाब उम्र 32 वर्ष रविवार भोर 4 बजे सीने में दर्द होने की शिकायत परिजनो से की जिससे परिजन उन्हें नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ ले गये, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गम्भीरता देखते हुये उन्हें पड़ोसी जनपद के जिला अस्पताल सुल्तानपुर को रिफर कर दिया। जहाँ उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। उनकी मौत की खबर पहुँचते ही परिवारजन व समर्थकों में शोक की लहर फैल गयी परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी होते ही उनके घर समर्थकों व जनप्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि उमेश सिंह, ब्लाक प्रमुख डी के श्रीवास्तव, प्रधान चंद्रशेखर यादव, प्रधान उमाशंकर शुक्ला, प्रधान हनुमान प्रसाद, प्रधान शिव दर्शन, प्रधान रामजी यादव, प्रधान सदाशिव यादव, प्रधान ध्रुवराज तिवारी, प्रधान रामजी यादव, प्रधान राजेन्द्र यादव, कोटेदार सुरेश यादव, रिटार्यड जिला जज प्रेम बहादुर, राकेश यादव, रेहान अहमद, मोइन अहमद, इरफान अहमद आदि ने परिजनों को शोक सांत्वना दिये। मृतक बहुत ही जमीनी व मिलनसार स्वभाव का था। जो क्षेत्र के सभी गरीब गुरबो के सुख दुख में सदा शामिल रहता था। लोगो के दिल मे इस परिवार के प्रति भावनात्मक लगाव था। मृतक का इकलौता पुत्र आयुष 14 वर्ष का है। जो तीन भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। दूसरी घटना दुलापुर कला के गूंगा का पुरवा की है जहाँ भारतीय सेना में तैनात सोहन लाल यादव का इकलौता पुत्र महेश की शनिवार शाम अचानक पेट तबियत खराब होने की शिकायत परिजनों से की जिस पर परिजनो ने मुंशीगंज के निजी अस्पताल ले गये जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पड़ोसी जिले के जिला अस्पताल में रिफर कर दिया। वहाँ जांचोपरांत ट्रामा सेन्टर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया, जिसकी रास्ते मे मौत हो गयी। फिर मुसाफिरखाना से निजी वाहन से शव को घर लाया गया। माता निर्मला व बाप का रो रोकर बुरा हाल हो गया। कि अब हमारे बुढ़ापे का सहारा कौन होगा। मृतक की पत्नी के अलावा एक बेटी माही है। मृतक की चार बहने है जिनमे दो की शादी हो गयी है। लेकिन बूढ़े माँ बाप की बुढ़ापे का एकमात्र सहारा छिन जाने से लोगो मे भी चर्चा का विषय बना हुआ है। ह्रदय विदारक घटित दोनों घटना से लोगो मे शोक की लहर फैल गयी।