मऊ तहसील अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत मवई में प्रधान ने गौशाला से छुड़वाया अन्ना जानवर

*ब्रेकिंग/चित्रकूट* मऊ तहसील अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत मवई में प्रधान ने गौशाला से छुड़वाया अन्ना जानवर।ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान ने पशुबाड़े से लगभग 300 जानवरो को लठैतों द्वारा बाढ़ के लबालब भरे पानी से बल प्रयोग कर पार करवाया जिसमे दर्जनो जानवर व उनके बच्चे बाढ़ में बह गये। वहीं ग्राम प्रधान ने भी अपने लेटर पैड पर उपजिलाधिकारी की अनुमति का हवाला देते हुये कन्नी काटी, तो वही ग्रामीणों ने प्रधान को दोषी ठहराते हुये बताया कि जानवरो को गाँवो में खाली पड़ी जगहो में छोड़ा जा सकता था जब बाढ़ कम होती तो उन्हें पार कराया जा सकता था। इस सम्बंध में अपरजिलाधिकारी गणेश प्रसाद ने कहा कि इस मामले जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट