संस्कार वेलफेयर सोसाइटी हाथरस रोटी बैंक में आज मातृ दिवस के उपलक्ष में मातृशक्ति को किया सम्मानित

जिला हाथरस में हाथरस रोटी बैंक ने आज मातृ दिवस के उपलक्ष में मातृशक्ति को किया सम्मानित एक माँ ही है जो इस संसार की जगत जननी पालनहार और सबसे बड़ी योद्धा है माँ से बड़ा कोई धन नही है उसका कोई भी वर्णन नही सकता है। एक माँ जो बच्चे को इस दुनिया में लाती है उसे पालती है उसे वो सब सिखाती है जो इस संसार मे उसे जीने के लिए आवश्यक है ऐसी मां को हम बार-बार नमन करते है आज भारत वर्ष कोरोना वायरस की महामारी
के चलते लॉक डाउन चल रहा है जिसके कारण बहुत से व्यक्तियों के रोजगार बंद है उसी वजह से आज बहुत से लोग भूंखे है जिन्हें भोजन नही मिल पा रहा है उनके लिए हमारी मातृशक्ति ही है जो प्रतिदिन एक अन्नपूर्णा की तरह ही सभी को भोजन बनाकर उपलब्ध करा रही है इसी मातृशक्ति को संस्कार वेलफेयर सोसाइटी ने अपने कार्यालय विनोद विहार कॉलोनी पर आज उनसे केक कटवाकर उनका सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद लिया। इस पर सभी माताओं ने कहा कि इस कठिन वक़्त में हम सब असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद के साथ है हम उनको भोजन की कमी नही होने देंगे संस्कार वेलफेयर
सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि हमारी मातृशक्ति ही है जो इस संसार को चलाती है वह जगदंबा है, जरूरत पड़ने पर मां काली भी है और माँ अन्नपूर्णा भी है जो सबकी पालनहार है। मां के चरणों मे बार-बार नमन है। उनके चरणों मे ही स्वर्ग है उनका कोई वर्णन ही नही किया जा सकता है। इसी मातृशक्ति अन्नपुर्णा के आशीर्वाद से ही हम संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हाथरस रोटी बैंक को 4 साल से संचालित कर रहे है और गरीब, असहाय एवं जरूरतमन्द को भोजन उपलब्ध करा पा रहे है इस कार्यक्रम में संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के संस्थाथापक
जय प्रकाश शर्मा, उपवेश कौशिक, दीपक भारद्वाज, शैलेन्द्र साँवलिया, योगेश वशिष्ठ, नितेन्द्र कुमार गौड़, विशाल शर्मा, गुड्डा पंडित, जाग्रत कौशिक, गौरव पंडित, पारस एवं मातृशक्ति के स्वरूप आभारानी शर्मा, ज्योति कौशिक, खुशबू शर्मा, कृष्णा शर्मा, आशा शर्मा, शैल कुमारी दिक्सित, सुशीला शर्मा, मीरा शर्मा, ओमवती चौधरी, शकुंतला वशिष्ठ इत्यादि रहे।

रिपोर्ट-अखलेश कुमार(हाथरस)