नगरी शीतला मंदिर में टाइल्स लगाने में अनियमितता जांच की मांग ग्राम व्यवस्था समिति ने लगाया आरोप

नगरी शीतला मंदिर में टाइल्स लगाने में अनियमितता जांच की मांग ग्राम व्यवस्था समिति ने लगाया आरोप

नगरी अशोक संचेती

ग्राम व्यवस्था समिति ने शीतला मंदिर प्रांगण में लगाए टाइल्स के काम में अनियमितता का आरोप लगाया है समिति के सचिव ज्वाला प्रसाद साहू ने बताया कि नगर पंचायत नगरी के बाजार पारा में स्थित माता शीतला मंदिर के प्रांगण में चेकर टाइल्स लगाने का काम एल्डरमैन निधि से ठेकेदार ने किया है यह काम नियम विरुद्ध ढंग से किया गया है ठेकेदार ने मनमानी करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग करते हुए टाइल्स को लगाया है टाइल्स भी कमजोर है इसकी जांच वाह कार्रवाई के लिए नगर पंचायत व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों ने 17 मार्च को मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत नगरी को आवेदन दिया था मगर अभी तक मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने जांच नहीं कराई पदाधिकारियों का कहना है कि दो महीने बाद भी शिकायत करने वालों को इस संबंध में जानकारी भी नहीं दी गई समिति के पदाधिकारियों व नगर के लोगों ने इस काम की गुणवत्ता की जांच करने व ठेकेदार नगर पंचायत के अभियंता पर कार्रवाई की मांग की है साथ ही जांच पूरी होने तक कार्य का भुगतान ठेकेदार को न करने की मांग की गई है मगर इसके बाद भी नगर पंचायत कोई कार्रवाई नहीं करता है तो नगरवासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है पहले भी लगे थे अनियमितता के आरोप नगर पंचायत नगरी में पहले भी कई कार्यो में अनियमितता का आरोप लग चुके हैं