सोते समय घर में लगी आग से मां के साथ दो मासूम बेटों की जलकर हुई मौत

खबर यूपी के अमेठी से है जहां बीती रात अज्ञात कारणों से घर में लगी आग से मां व उसके दो बेटों की सोते समय जलकर मौत हो गई।

घटना शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है। अपने दो बेटों के साथ सो रही महिला तब्बसुम उर्फ सीमा व दो बेटे नूरुल 8 वर्ष व शोयब 5 वर्ष की मौके पर जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर शिवरतनगंज इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने पहुँच कर मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिसपर पर सी ओ मुसाफिरखाना सन्तोष सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने घटना स्थल का निरीक्षण किया व फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच आगे की जांच शुरू कर दी।

आपको बता दें कि मृत महिला का पति इसरार रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात के बड़ौदा शहर में रहकर काम करता है जो लॉक डाउन के दौरान इस समय बड़ौदा में फंसा हुआ है।

एएसपी अमेठी दयाराम सरोज ने बताया कि रात में आग किन परिस्थितियों में और कैसे लगी लगी इसकी जांच पुलिस कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जबतक आग को बुझाते कि घर के अंदर सोई हुई महिला व दोनों बच्चों की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि आग किन परिस्थितियों में और कैसे लगी। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट