कुचामन में आज होगी ब्लड बैंक की शुरुआत

नागौर जिले में सबसे ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए पहचाने जाने वाला कुचामन सिटी जो अभी तक ब्लड बैंक की सुविधा से मरहूम था आज उस कमी को पूरा करते हुए मारवाड़ हॉस्पिटल के सानिध्य में श्याम ब्लड बैंक की शुरुआत हो रही है ये ब्लड बैंक निजी क्षेत्र में संचालित होने वाला शहर का पहला ब्लड बैंक होगा।

इस ब्लड बैंक का संचालन स्माइलेज इंडिया चेरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से किया जायेगा जिसके लिये इसे भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है । इस ब्लड बैंक पर 24 घंटे रक्त की सुविधा उपलब्ध होगी।

ब्लड बैंक खुलने से अब कुचामन ओर उसके आस पास के लोगो को जरूरत के समय रक्त के लिए दूसरे शहरों में नही जाना पड़ेगा ।