3813 व्यक्तियों की सैंपलिंग 134 पॉजिटिव 497 की रिपोर्ट बाकी

चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 3813 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए, जिसमें से 134 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा इनमें से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 2994 सैंपल नेगेटिव आए हैं, एवं 497 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 56 सैंपल रिपिट हुए है। पॉजिटिव पाए गए निम्बाहेड़ा निवासी दो व्यक्तियों के सैंपल उदयपुर में लिए उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 2526 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए, जिसमें से 133 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तथा इनमें से दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 1793 सैंपल नेगेटिव आए हैं, एवं 412 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। 56 सैंपल रिपिट हुए है। यहाँ के दो व्यक्तियों का सैंपल उदयपुर में लिया गया था इसी प्रकार जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 1236 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए, जिसमें से 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पाजिटिव सैंपल भदेसर के बरखेड़़ा निवासी व्यक्ति का है जिसका सैंपल जिला चिकित्सालय में लिया गया था। 1201 सैंपल नेगेटिव आए हैं, एवं 34 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है इसी प्रकार सामुदायिक चिकित्सालय भदेसर के द्वारा अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध 51 व्यक्तियों के सैंपल भेजे गए हैं जिसमें से सभी की रिपोर्ट आना शेष है शनिवार तक जिले में लॉक डाउन उल्लंघन के 1849 प्रकरण सामने आए हैं। नियम विरूद्ध चल रहे 1599 वाहनों को जब्त कर 557950 रूपये का जुर्माना भी वसूला गया है। जिले में अभी तक जरूरतमंद व्यक्तियों को 36613 कच्ची भोजन सामग्री के पैकेट वितरित किये हैं वहीं 774566 भोजन पैकेटों का वितरण हुआ है।