स्कूल चलो अभियान में ऑनलाइन दाखिला

अमेठी जिले के ब्लॉक संग्रामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय कोटवा मे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पढाया जाता है ।वहीं लाकडाउन के दौरान बच्चों को आनलाइन शिक्षा भी दी जा रही है ।इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मिश्र द्वारा व्हाटसप ग्रुप तथा यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चों को जोड़ लिया गया है जो कि लाकडाउन मे और अधिक काम आ रहा है। अब इस स्कूल में बच्चों के लिए एडमिशन भी आनलाइन कर दिया गया है ।

तकनीकी शिक्षा पर जोर

ऑनलाइन क्लास के साथ ही आनलाइन प्रवेश करा रहा है प्राथमिक विद्यालय कोटवा, संग्रामपुर जनपद अमेठी। यह सब कुछ स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मिश्र व गाँव के जागरूक नागरिकों के माध्यम से हो सका है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि कोरोना संकट के समय में सब कुछ थम सा गया है, विद्यालय भी पिछले एक माह से बन्द है।ऐसे में विद्यालयों मे अॅनलाइन कक्षाओं की शुरुआत की गई है ।इसी के साथ अब प्राथमिक विद्यालय कोटवा मे गांव मे बैठा प्रत्येक व्यक्ति अपने बच्चों का प्रवेश आनलाइन स्वंय या सहायक अध्यापक अम्बरीष जायसवाल या हनुमान शरण यादव के माध्यम से करा सकते हैं ।इसके अलावा किसी भी व्यक्ति के एन्ड्राइड फोन से गूगल द्वारा बनाये लिंक पर जाकर वह बच्चों का दाखिला स्कूल मे करा सकते हैं ।इलेक्ट्रानिक फार्म को अनिल कुमार मिश्र ने गूगल फार्म की मदद से तैयार किया है ।इस फार्म के लिंक को विद्यालय के व्हाटसप ग्रुप में पोस्ट कर दिया गया है ।इलेक्ट्रानिक फार्म को भरकर आगामी सत्र 2020-21 मे छात्र प्रवेश ले सकते हैं ।इलेक्ट्रानिक फार्म मे बच्चे व अभिभावक की समस्त जानकारी आसानी से भरी जा सकती है ।जिसमे बच्चे का नाम,पिता का नाम, माता का नाम,जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नम्बर आदि अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है ।