लॉयन्स एवं लियो क्लब फोर्ट ने प्रताप जयंती पर किए सेवा कार्य

प्रताप का जीवन संकट से मुकाबला करने की प्रेरणा देता है
लॉयन्स एवं लियो क्लब कुचामन फोर्ट ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 480 वी जयंती शहर में घूम रहे गौ वंश को रोटी देकर एवं जरूरतमंदों को राशन सामग्री ओर भोजन के पैकेट वितरण के सेवा कार्य कर मनाई। क्लब अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, लियो क्लब अध्यक्ष राघव सारड़ा, सचिव हर्षित बंसल, पार्षद गौरीशंकर शर्मा, लॉयन द्वारकाप्रसाद कुमावत, लियो अमन जैन, लियो सौरभ सोनी, लियो यश बंसल, लियो वेदांत काबरा ने प्रताप नगर स्थित महाराणा प्रताप स्थल पहुंचकर वीर शिरोमणि की मूर्ति को नमन किया एवं उनके वंशज गाड़िया लोहार परिवार के बुजुर्गों का माला पहनाकर सम्मान किया तथा इस अवसर पर बस्ती के लोगों को रामानंद चन्द्रकुमार वर्मा के सौजन्य से राशन सामग्री एवं नंदकिशोरसिंह रामस्नेही के सौजन्य से तैयार भोजन के पैकेट वितरित किए ओर उन्हें कोरोना वायरस से सावधानियां बरतते हुए घर पर ही रहने का निवेदन किया लॉयन राम काबरा ने बताया महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों का जीवन हम सभी को किसी भी संकट से भयभीत ना होकर डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा देता है एवं मनुष्य को स्वाभिमानी होने चाहिए इस बात का अहसास कराता है