वार्ड नंबर 5 और 6 के गली में बिखरे पड़े नोट, लोगो मे दहशत

वार्ड नंबर 5 और 6 के गली में बिखरे पड़े नोट, लोगो मे दहशत

नगरी अशोक संचेती

नगर पंचायत नगरी में वार्ड नंबर 5 और 6 में रोड व नाली में पड़े 10 और 20 के फटे नोटों को देखकर लोगों के बीच में फैला दहशत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नोट को बिखेर दिया गया है। वहीं कुछ लोगों की माने तो दारू के नशे में नोट को फाड़ के फेंकने का मामला बता रहे है मगर कोरोना वायरस चलते जहां बहुत सारे शहरों में नोट उड़ाने की घटना हुई उसी के चलते मोहल्ले वासियों दहशत जैसे ही नगरी नगर के लोगों को इसकी जानकारी हुई जिसे देखने के लिए उमड़ पड़े लोग वहीं मोहल्ले वालों ने पुलिस को जानकारी दी तत्काल पुलिस मौक़े पर पहुँच गई है। पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर माजरा क्या है? लोगों को कोरोना संक्रमण का भय है, चूंकि ऐसी घटनाएं शहरों में हो चुकी है इसलिए पूरे वार्ड वासी दहशत में है लोगों को कोरोना का भय है ।फिलहाल स्थल पर मोहल्ले की भीड़ उमड़ पड़ी है वहीं एसडीओपी,थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद है और जांच कर रहे हैं।पुलिस विभाग द्वारा गली और नाली में 10 व 20 के नोट फ़टे को उठाया गया है वहीं एसडीओपी,थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर मौजूद है और जांच कर रहे हैं।