तिर्वा कन्नौज गरीबो के पेट पर डाका डाल रहे कोटेदार* 

*गरीबो के पेट पर डाका डाल रहे कोटेदार*

तिर्वा कन्नौज

आज जहाँ पूरा देश एक जुट होकर कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा है, तो वही कुछ लोग ऐसे में मौके का फायदा उठाकर गरीब, बेसहारा व मजबूर जनता का फायदा उठा रहे है। जनपद के तिर्वा क्षेत्र के बढनपुर वीरहार गांव में कोटेदार जमकर घटतौली कर गरीब के पेट पर डाका डाल रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फोन कॉल की रिकॉर्डिंग में बढनपुर वीरहार गांव कोटेदार दीवान सिंह के पुत्र संदीप यादव से एक ग्रामीण प्रति यूनिट कम राशन देने की शिकायत बता रहा है। उसने कहा कि आप हर बार कम राशन देते हैं। इसकी शिकायत वह आला अफसरों से करेंगे। इसपर कोटेदार के पुत्र संदीप यादव द्वारा उनके साथ गाली गलौज की जाने लगी। गाली देने से मना करने पर उक्त कोटेदार के पुत्र द्वारा मारने की भी धमकी दी गई। इसी समय उसी कॉल पर मौजूद पूर्ति निरीक्षक अशोक कुमार ने भी कोटेदार के पुत्र की तरफदारी करते नजर आये। तो इससे प्रतीत होता है कि शायद सरकार द्वारा गरीबों की इस बीमारी के दौरान की जाने वाली मदद उन तक नहीं पहुंच रही है।


हर एक यूनिट पर कम राशन दे रहा है ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है की वो कभी भी पूरा राशन नहीं देता है हमेशा एक से दो किलो राशन कम ही देता है वही जब इस मामले पर एक पीड़ित कोटेदार की शिकायत फोन पर फ़ूड इस्पेक्टर से की तो कोटेदार का दबंग बेटा पीड़ित को फ़ूड इस्पेक्टर के फोन पर ही गालिया देने लगा। वही मामले फ़ूड इस्पेक्टर की भूमिका भी पूरी तरह संदिग्ध लग रही है। कोटेदार का दबंग बेटा जब फोन पर इस्पेक्टर के सामने इस तरह की दबंगई कर रहा है तो अन्य जगहों पर क्या क्या करता होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वही जब मामले में पूर्ति निरीक्षक से बात की गयी तो वही गोल मोल सा जवाब मिला। जिसमे उन्होंने कहा की ग्रामीणों की शिकायत आयी है सम्बंधित कोटेदार आरोप पत्र जारी किया गया और नोटिस जारी कर स्पस्टीकरण मांगा गया है और वाइरल ऑडियो में जाँच कर कारवाही होगी।