श्रमिको को ले जा रही बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, छावनी में तब्दील हुआ मुंशीगंज चौराहा

शाहगढ़-अमेठी दोपहर मुंशीगंज चौराहे पर हुई दुर्घटना से दो युवक असमय काल के गाल में समा गये। विदित हो कि बाँदा टांडा राष्ट्रीय राज्य मार्ग मुंशीगंज चौराहे पर कानपुर से श्रमिकों को लेकर यूपी रोडवेज की बस संख्या यूपी 77 टी 5339 को चालक रामदेव पुत्र बुधराम वासी धनकौली थाना बिहार जिला उन्नाव सुल्तानपुर व अम्बेडकर नगर को ले जा रही थी। दोपहर लगभग डेढ़ बजे बस जैसे ही मुंशीगंज चौराहे पर पहुँची तभी मुसाफिरखाना की ओर से रंजीत गुप्ता पुत्र कंधई उम्र 30 वर्ष वासी बरियार कनकसिंह पुर कोतवाली मुंशीगंज व राम शंकर पुत्र कालिका प्रसाद वासी मड़ेरिका कोतवाली मुंशीगंज बाइक संख्या सीएच 01 बीयू 2041 से सुल्तानपुर की ओर जाने को जैसे ही मुड़े थे तभी गौरीगंज की ओर से सुल्तानपुर की ओर आ रही बस की चपेट में आ गये। बाइक बस में भिड़ते ही बस में फस गयी। जो कुछ दूरी खींचते हुए शिव मन्दिर तक पहुँची। चालक ने बस को रोक दिया। जहाँ पर दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर यू पी 112 पी आर वी 2780 , 2997 पहुँची जो दोनों गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल असैदापुर पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित कस्बावासियों ने बस पर पथराव किया। जिससे उसका अगले हिस्से का शीशा टूट गया। बस ड्राइवर कोतवाली पुलिस की हिरासत में है। जिला प्रशासन ने बस में बैठे सभी श्रमिको को विभिन्न बसों में बिठाकर उनके जनपद भेज दिया। बस का कंडक्टर मौका पाकर फरार हो गया। किसी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिये जिले की लगभग एक दर्जन यूपी 112 के कर्मी व पीएससी के जवान चौराहे पर तैनात है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ram kewal yadav