शा उ मा वि बेलरगांव के बच्चों ने मनरेगा मजदूरों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी

नगरी अशोक संचेती

शा उ मा वि बेलरगांव के बच्चों ने मनरेगा मजदूरों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी
रेडक्रॉस के 100 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर धमतरी श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार और विद्यालय प्राचार्य श्री के एन पांडेय के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव के रेडक्रॉस व एन एस एस के स्वयंसेवकों और प्रभारी शिक्षकों ने ग्राम पंचायत बेलरगांव द्वारा सम्पन्न कराए जा रहे मनरेगा काम में लगे मजदूरों ने पहुंचकर कोरोना COVID 19 के बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी।सर्वप्रथम इस विषम परिस्थिति और चिलचिलाती धूप में भी कार्य में लगे मेहनतकस मजदूरों का ताली बजाकर उत्साह वर्धन कियाउन्होंने जिला प्रशासन धमतरी द्वारा प्रदत्त शपथ भी दिलाई। बच्चों ने हाथ धोने के विशेष तरीके बताकर,मुंह मे मास्क लगाकर काम करने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने की जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री के एस सोरी,रेडक्रॉस काउंसलर जे एस नेताम, एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी एस के नेताम,कार्य. सहायक टी आर साहू, वाय के सोनवानी व्याख्याता,ग्राम पंचायत बेलरगांव के वार्ड पंच श्रीमती सीमा देवांगन,श्रीमती ईश्वरी यादव, श्रीमती गीतेश्वरी देवांगन,मेट बंधु, ग्रामीणों में मुख्य रूप से श्री गोपाल देवांगन,गिरधारी देवांगन,श्रीमती प्रमिला साहू सहित काम करनेवाले मजदूर उपस्थित थे।