जब बुआ के इश्क़ में पड़ गया भतीजा,तो ग्रामीणों नें दोनों की मंदिर में करा दी शादी,आखिर बध ही गए बंधन में 

जब बुआ के इश्क़ में पड़ गया भतीजा,तो ग्रामीणों नें दोनों की मंदिर में करा दी शादी,आखिर बध ही गए बंधन में

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

सासाराम(बिहार) -कहा जाता है की प्रेम अँधा होता है. यह किसी भी उम्र और रिश्ते को नहीं देखता. ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले में सामने आया है. आज बरहरी थाना अंतर्गत अगरसी डिहरा गांव के एक युवक-युवती ने थाना के पास स्थित एक मंदिर में विवाह कर लिया. बताया जाता है कि दोनों युवक-युवती एक ही मोहल्ले की रहने वाले है.

लोगों का कहना है कि ये दोनों गांव के रिश्ते में बुआ- भतीजा है. इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि लड़की की उम्र 19 साल है. जबकि लड़का का भी उम्र उसी के आसपास है. एक ही जाति, एक ही मोहल्ले के तथा पड़ोस के रिश्ते में बुआ-भतीजा होने के कारण गांव के लोगों ने इसका विरोध किया. बाद में लड़की को एक रिश्तेदार के यहां दिल्ली भेज दिया गया.

इस दौरान लड़की तथा लड़का दिल्ली में भी एक दूसरे से संपर्क में आए. पिछले कुछ दिनों पूर्व दोनों गांव लौटे. गांव में चर्चा होने लगी कि दोनों ने शादी कर लिया है. विवाद इतना बढ़ा की मामला थाना पहुँच गया.

बाद में ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई और दोनों परिवारों के सहमति से बरहरी थाना के पास स्थित एक शिवमंदिर में दोनों की शादी करा दी.