चकिया - क्षेत्र के इस गांव में विवादित जमीन को लेकर विधायक व कम्युनिस्ट  नेता हुए आमने-सामने, बैठे धरने पर, मौके पर पहुंचे एसडीएम जांच में जुटे 

विवादित जमीन को लेकर विधायक व कम्युनिस्ट नेता हुए आमने-सामने, बैठे धरने पर, मौके पर पहुंचे एसडीएम जांच में जुटे

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- नगर से सटे डो ड़ापुर गांव में भूमि विवाद को लेकर क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद व कम्युनिस्ट नेता लालचंद आमने-सामने आ गए शुक्रवार को कम्युनिस्ट नेता समर्थकों के साथ विवाद स्थल पर धरने पर बैठ गए टकराव की स्थिति देख तहसील प्रशासन सकते में आ गया वहीं सूचना पाकर उप जिलाधिकारी सीपू गिरी कम्युनिस्ट नेता का मनाने पहुंचे लेकिन बात नहीं बनी कम्युनिस्ट अवस्था में पत्नी का नाम से जमीन की रजिस्ट्री कराई है उसी के पास क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने भी अपनी पत्नी के नाम से जमीन की रजिस्ट्री कराई जनप्रतिनिधि द्वारा निर्माण शुरू करा तनी कम्युनिस्ट नेता पक्की पैमाइश करने को लेकर धरने पर बैठे हैं धरना पर रामनिवास पांडे परमानंद पांडे राम ब्रिज बजरंगी चौहान सिपाही इत्यादि लोग मौजूद थे धरना की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी सीपू गिरी तहसीलदार शैलेंद्र कुमार धरना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा विधायक ने कहा कि भूमि की पैमाइश होने के बाद ही निर्माण कराया जा रहा है और इनके द्वारा अनावश्यक रूप से निर्माण कार्य में अडंगा लगाया जा रहा है