ओलावृष्टि से हुई क्षतिपूर्ति बतौर 78 लाख रूपये हुआ त्वरित वितरण ,प्रभावितो के चेहरों पर आई मुस्कान

सूरजपुर ।कोरोना वायरस के वजह से लागू लाकडाउन अवधि में बीते दिनों प्राकृतिक आपदा सें हुई बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि से सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के मकान तथा फसलों का भारी मात्रा में नुकसान होने के साथ-साथ जनजीवन भी प्रभावित हुआ था।इस परेशानी सें निजात दिलाने के लिए प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की मंशानुरूप जिले में प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने में जिला प्रशासन की टीम के साथ जिलें के कलेक्टर दीपक सोनी स्वयं रूबरू होकर,एक सप्ताह करीब 7 दिनो के अंतराल में ही प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए जिले के सभी एसडिएम, तहसीलदार एवं कृषि विभाग के अधिकारियों नें क्षति का आंकलन कराकर आर.बी.सी. 6-4 के तहत मुआवजा प्रकरण तैयार किये जाने के निर्देशित किया गया था। इसके परिपालन में जिले के राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के द्वारा सभी विकासखण्डों का सर्वे कर क्षतिग्रस्त हुए मकानों एवं फसलों का आकलन किया गया है। जिसमें मकान क्षति 26, फसल क्षति सिंचित रकबा 121.60 हेक्टेयर, पषुहानि (3 बैल, 2 भैंस) जिसकी की अनुमानित क्षति राषि 1,15,04,560.00 रूपये आंकलित है, जिनमें से अठहतर लाख दो हजार आठ सौ अठहतर रूपये प्रभावित हितग्राहियों के खाते में हस्तान्तरण किया जा चुका है। शेष मुआवजा राषि की भुगतान प्रक्रिया जारी है, कलेक्टर दीपक सोनी नेंबताया हैंकि 02 दिवस के भीतर शेष बचे सभी प्रभावित किसानों के मुआवजा राशि को संबंधित हितग्राहियों के खाते में हस्तान्तरित करा दिया जायेगा। बेमौसम बारिष तथा ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को त्वरित गति से मुआवजा राशि वितरण को लेकर किसानों को काफी हर्ष व्याप्त है।वहीं दूूसरी तरफ जिला प्रशासन की सक्रियता नें लाकडाउन के इस गंभीर अवधि में प्रभावित ग्रामीणो को सहायता राशि प्रदान करने से चेहरों पर खुशी की मुस्कान नें फिर से जिला प्रशासन की संवेदनशीलता की उदाहरण पेश किया है।