संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत घर में मचा कोहराम मायके पक्ष के लोगों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप ।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत ।मायके पक्ष के लोगों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप ।

अतरौलिया ।थाना क्षेत्र के खालिसपुर देवरा पट्टी में आज सुबह लगभग 10:00 बजे विवाहिता की मौत फांसी लगाकर हुई बता दें कि मृतका माधुरी चौहान उम्र 23 वर्ष की शादी 2013 में आदित्य चौहान पुत्र रामाश्रय चौहान निवासी खालिसपुर देवरा पट्टी थाना अतरौलिया के साथ हुई थी। जिसके पास दो बेटी आदिति 5 वर्ष, आयात 3 वर्ष व 1 बेटा तेजस 2 वर्ष है ।मृतका का पति घर पे ही रहता है तथा दो बड़े भाई फोर्स में है,मृतका के ससुर रिटायर अध्यापक है।आज सुबह लगभग 10:00 बजे संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया। मृतका का मायका जगदीशपुर, थाना अखंड नगर, जिला सुल्तानपुर में है। मृतका के चाचा राम उदय चौहान ने अतरौलिया थाने में तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है कि मेरी भतीजी माधुरी की शादी के 1 वर्ष बाद से ही दहेज के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था। जिसकी सूचना लड़की द्वारा फोन से बराबर दी जाती थी। बीच - बीच में मारुति कार की मांग पर मायका पक्ष द्वारा दहेज को लेकर सुलह समझौता भी किया गया था ,लेकिन उसके बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा मेरी बेटी को फिर से मारने पीटने लगे ।आज सुबह लड़की के पति व सास, ससुर ने मिलकर मेरी बेटी को दहेज के लिए मार डाला, जिसकी सूचना फोन द्वारा हमें दी गई । लड़की के भाई प्रदीप ने बताया कि लगभग 10:00 बजे सवेरे मेरे पास फोन आया कि तुम्हारी बहन की तबीयत बहुत खराब है जब हम लोग घर पहुंचे तब तक मेरी बहन की मौत हो चुकी थी। क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडे ने बताया कि मृतका के चाचा की तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।बाकी की कार्रवाई की जा रही है।