बच्चों ने पॉकेट मनी से की गो सेवा

मन में सेवा की भावना हो तो उम्र कभी आड़े नही आती। रजनी-उमेश करवा के बच्चे गर्वित और उन्नति करवा ने ये बात आज साबित कर दी। कक्षा 4 और 6 के दोनों भाई बहन ने बताया कि लॉक डाउन के खाली समय मे जब स्कूल बंद होने के कारण घर पर ही रहते है तो रोज अखबारों में लोगो को तरह तरह से सेवा कार्य करते देखकर उनके मन में भी गौ सेवा का विचार आया। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से बचे हुए पैसों से महावीर इंटरनेशनल परिवार के साथ मिलकर शाकंभरी माता मंदिर के पीछे रहने वाली गायों के लिए सुबह 7-8 बजे चारे की व्यवस्था करी। इस दौरान सुरेशकुमार रमेशकुमार करवा परिवार, जोन सचिव सुभाष पहाड़िया, युवा केन्द्र अध्यक्ष आनन्द सेठी, अशोक जैन गुढा, महेश लढ़ा, रामावतार गोयल, नरेंद्र पहाड़िया, कमल गौड़, दीवानजी ने व्यवस्था में सहयोग दिया।