चाचा-भतीजे ने डांसर को बुलाया घर, बनाए संबंध, ज्यादा मांगे पैसे तो कर दी हत्या 

चाचा-भतीजे ने डांसर को बुलाया घर, बनाए संबंध, ज्यादा मांगे पैसे तो कर दी हत्या

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पटना। बिहार के महराजगंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहा चाचा-भतीजे की जोड़ी ने डांसर को डांस के लिए घर बुलाया। इस दौरान दोनों ने जमकर शराब पी। इसके बाद दोनों ने इस डांसर के साथ संबंध बनाए।

लड़की जब तय रकम से ज्यादा पैसे मांगने लगी तो दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के 13 दिन बाद पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है।

दरअसल, 26 मई को जनपद महराजगंज के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सौरेजी नहर में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। ? कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की और रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाने में 302, 201 का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी। जांच में पता चला की महिला का नाम रीना है और वह एक डांस गर्ल है। जांच आगे बढ़ी तो कॉल डिटेल से पुलिस ने चाचा भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, डांस गर्ल को आरोपी चाचा-भतीजे ने फोन कर तय जगह पर बुलाया। फिर आरोपी चाचा-भतीजे ने जमकर शराब पी और डांस गर्ल के साथ संबंध बनाए। डांस गर्ल ने जब इसके लिए दोनों से ज्यादा रकम की मांग की तो दोनों ने मना कर दिया। इसके बाद डांस गर्ल शोर मचाने की धमकी देने लगी। ये बात चाचा-भतीजे को पसंद नहीं आई और दोनों ने गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी और लाश को नहर में फेंक दिया।