लाॅक डाउन के बीच संपन्न कराई गई दो बहनों की शादी केवल पांच लोगों की मौजूदगी में ही संपन्न हुआ विवाह 

लाॅक डाउन के बीच संपन्न कराई गई दो बहनों की शादी केवल पांच लोगों की मौजूदगी में ही संपन्न हुआ विवाह

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

लाॅक डाउन के बीच संपन्न कराई गई दो बहनों की शादी
केवल पांच लोगों की मौजूदगी में ही संपन्न हुआ विवाह


शामली। क्षेत्र के गांव सिम्भालका में लाॅक डाउन के बीच ही दो सगी बहनों की शादी संपन्न करायी गयी। शादी में दूल्हों समेत पांच बाराती ही वधुपक्ष के घर पहुंचे जहां सोशल डिस्टेंस व मुंह पर मास्क लगाकर शादी संपन्न करायी गयी। शादी संपन्न होने से दोनों पक्ष बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सिम्भालका निवासी संजय ने अपनी दो पुत्रियों मानसी व आकांक्षा का रिश्ता जनपद बागपत के गांव कुरडी निवासी दो सगे भाईयांे से हुआ था लेकिन इसी दौरान लाॅक डाउन लागू हो जाने के चलते शादी समारोह में परेशानी खडी हो गयी। दोनों ही पक्षों ने आपसी सहमति से केवल पांच बाराती बुलाकर शादी संपन्न कराने का निर्णय लिया जिसके बाद दूल्हा पक्ष ने पांच लोगों की अनुमति ले ली। दोनों दूल्हा भाई व तीन अन्य लोग एक कार के माध्यम से गांव सिम्भालका पहुंचे जहां सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए शादी समारोह संपन्न कराया गया। दूल्हों व दुल्हनों ने मुंह पर मास्क लगाकर सात फेरे लिए। पूरे रीति रिवाजों के अनुसार शादी संपन्न हुई जिसके बाद दोनों दुल्हनों की विदाई की गयी। शादी में दोनों ही पक्षों से अन्य रिश्तेदार शामिल नहीं हुए। इस शादी से वर-वधु व उनके परिजन काफी खुश नजर आए