13 साल की थी तब पहली बार बनाया हवस का शिकार, फिर मर्डर करने की धमकी देकर 11 साल तक करता रहा हैवानियत

13 साल की थी तब पहली बार बनाया हवस का शिकार, फिर मर्डर करने की धमकी देकर 11 साल तक करता रहा हैवानियत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

सीतापुर. 24 वर्षीय एक युवती ने एक युवक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देकर 11 साल से बलात्कार करने का आरोपी लगाया है। युवती ने बताया कि जब वह 13 साल की थी तब युवक ने उसे पहली बार हवस (Girl raped) का शिकार बनाया था। इसके बाद से वह लगातार उसके साथ इस वारदात को अंजाम देता आ रहा है।

डर से यह बात उसने किसी को नहीं बताई और सबकुछ सहती रही। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उरांवपारा में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने ग्राम बरगीडीह निवासी 28 वर्षीय शहबाज फिरदौसी उर्फ मोंटी पिता अब्दुल जब्बार पर 11 वर्ष से उसका दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि आज से 11 वर्ष पूर्व स्कूल के बाहर से आरोपी उसे जबरन मंगरैलगढ़ ले गया था, फिर यहां उसके साथ जबरन बलात्कार किया था। साथ ही यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

तब से लेकर वह लगातार जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार (Rape) करता आ रहा है। युवक की धमकी से डरकर वह यह बात किसी को नहीं बता पा रही थी। जब युवक की हैवानियत बढ़ती गई तो तंग आकर परिजन को पूरे मामले से अवगत कराया, फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

युवती की शिकायत के बाद सीतापुर पुलिस ने आरोपी शहबाज फिरदौसी उर्फ मोंटी पिता अब्दुल जब्बार के खिलाफ धारा 376(2), 386 व एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।