पटना पुलिस को लगातार अवैध कारोबारियों को पकड़ने में मिल रही है सफलता 

बैकुण्ठपुर। जब से पुलिस अधीक्षक कोरिया ने पटना थाना प्रभारी को फ्री हैंड किया है तब से लगातार पटना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही तेज हो गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध गुरुवार को आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कटकोना पुराना हॉट मेन कॉलोनी का रामनारायण सोनवानी पिता रतली राम सोनवानी उम्र 35 वर्ष थाना पटना अवैध हाथ भट्टी से बना हुआ महुआ शराब अपने घर पर बिक्री करने रखा है सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ एवं गवाहों के साथ रेड कार्यवाही की तब रामनारायण सोनवानी के कब्जे से करीब 10 लीटर महुआ शराब अवैध बरामद हुआ। जिसकी कीमत 15 सौ रु. आंकी गई है आरोपी के द्वारा अवैध महुआ शराब रखने संबंधित कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर गवाहों के समक्ष अवैध महुआ शराब करीब 10 लीटर कीमत 15 सौ रु. का बरामद कर कब्जे में पुलिस ने आरोपी वह शराब को ले लिया है एवं आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया एवं न्याया न्यायालय में रिमांड पर भेज दिया गया है। पटना पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम हेतु लगातार प्रयास कर रही है। अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी ऐसा पटना थाना प्रभारी ने कहा है इस संपूर्ण कार्यवाही में कटकोना सहायता केंद्र के प्रभारी जेडी कुशवाहा, तुबियानुस कुजूूूर,व करमदेेव की भूमिका सराहनीय रही।