कोरोना महामारी  के नियंत्रण पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिहावा विधायक ने प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के समाने रखी समस्या

कोरोना महामारी के नियंत्रण पर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिहावा विधायक ने प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के समाने रखी समस्या

नगरी अशोक संचेती

कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है।इस कड़ी में धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव से क्षेत्र की जानकारी मांगी जिस पर विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने क्षेत्रीय समस्याओं के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी।जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा तेंदू पत्ता खरीदी,से लेकर हितग्राहियों को मिलने वाली पेंशन की चिंता करते हुए जानकारी प्राप्त की व संतोष जाहिर किया। डीएमएफ फंड से स्कूलों की मरम्मत राशि प्राप्त नही होने की जानकारी विधायक द्वारा दिये जाने से जिला कलेक्टर को शीघ्र राशि आबंटन का आदेश दिया।वहीं जिला खनिज न्यास निधि की राशि की उपयोगिता की जानकारी भी प्रभारी मंत्री ने ली।

विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने प्राकृतिक आपदा में करहैया के युवक की आसमानी बिजली गिरने से हुई मौत,व तेंदुए के हमले से घायल हुए बच्चे की जानकारी प्रभारी मंत्री को देकर सहायता राशि की मांग रखी।वहीँ विधायक ने कहा कि वन विभाग द्वारा वन्यप्राणियो के हमले से घायल लोगों को तत्काल मुआवजा दे इसके लिए उनके पास निधि की व्यवस्था रखी जाए।विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने क्षेत्र की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो व अन्य राहत कार्यो की जानकारी प्रदान की।अंत मे लॉक डाउन में अपनी ड्यूटी निभा रहे प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद प्रभारी मंत्री कवासी लखमा व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने किया।